मेरठ. सरधना कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवक परिवार के साथ बूढ़ा बाबू मेला देखने गया था। दूसरे समुदाय के युवकों ने उसके परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर आरोपितों ने युवक से मारपीट कर दी। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। सरधना स्थित रामलीला ग्राउंड में बूढ़ा बाबू मेला चल रहा है। शनिवार रात क्षेत्र में रहने वाल युवक अपने परिवार को मेला घुमाने लेकर आया था। युवती के परिवार की महिलाएं झूला झूल रही थी। तभी दूसरे समुदाय के युवक ने छेड़छाड़ कर दी।

विरोध करने पर युवती की आरोपित से बहस हो गई। आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के भाई की पिटाई करनी शुरू कर दी। जिस वजह से मेले में हड़कंप मच गया। किसी तरह युवक अपने परिवार को लेकर घर पहुंचा और घटना की जानकारी स्वजन को दी। वह हमलावरों को की तलाश में मेले भी गए। लेकिन आरोपित नहीं मिले। देर रात पीड़ित परिवार ने तहरीर दी है। एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा का कहना है कि जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।