मेरठ. मेरठ में कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। रूटमैप के अनुसार ही कांवड़िये मार्ग से गुजर सकेंगे। मार्गों पर संकेतक लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकारी वाहनों में भी जीपीएस सिस्टम लगाए जाने की तैयारी हो रही है। यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि कांवड़ यात्रा में ड्यूटी के नाम पर खानापूरी न की जाए। जीपीएस सिस्टम से संबंधित अधिकारी की तुरंत लोकेशन ट्रेस हो जाएगी। पिछले दो साल से कोविड के चलते कांवड़ यात्रा नहीं हो पाई थी। इस बार सबकुछ सही होने पर शिवभक्तों की संख्या में बढ़ोतरी होना तय है।

कांवड़ का बड़ा आयोजन होने की वजह से पूरा सरकारी अमला इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंस कर प्रशासन की तैयारियों की जानकारी ली थी। कांवड़ियों पर इस बार भी हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने की तैयारी है। हरिद्वार से आने वाले कांवड़िये सकौती से जनपद में दाखिल होंगे। इन मार्गों पर गड्ढे और विद्युत खंभों पर पॉलीथिन लगाने का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम की ओर से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करा दिया गया है। प्रशासन ने इस बार कांवड़ यात्रा में ड्यूटी देने वाले अफसरों को जीपीएस से लैस वाहन रखने का फैसला लिया है। पहले इस तरह की शिकायतें मिलती रही हैं कि अधिकारी ड्यूटी से गायब हो जाते हैं। इस बार जीपीएस से उनकी लोकेशन ट्रैस की जा सकेगी।

इस बार विद्युत कर्मचारियों का दस्ता बनाए जाने और कुछ कर्मचारी रिजर्व में रखने के लिए कहा गया है। इसकी वजह है कि इमरजेंसी में कहीं लाइट खराब होने अथवा खंभे में करंट उतरने आदि की शिकायतों को तुरंत मौके पर ही ठीक कर लिया जाए। कभी-कभी इस तरह की घटनाएं बड़े हादसे का सबब बन जाती हैं। कई स्थानों पर आड़े-तिरछे विद्युत पोल खड़े हुए हैं। कहीं-कहीं जर्जर तार भी हादसों को न्यौता दे रहे हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी कांवड़ यात्रा में अपनी तैयारी दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है।

थाना दौराला (ग्राम दादरी से मोदीपुरम), शोभापुर पुलिस चौकी (मोदीपुरम चेकपोस्ट से बागपत चौराहा), परतापुर तिराहा (बागपत चौराहे से परतापुर तिराहा, मोहिद्दीनपुर चेकपोस्ट), केसरगंज पुलिस चौकी (बेगमपुल से बागपत स्टैंड), परतापुर तिराहा (बागपत स्टैंड से परतापुर फ्लाईओवर), टैंक चौपला (डोरली से सोफिया रोड रजबन पेट्रोल पंप), हनुमान चौक (रजबन पेट्रोल पंप से औघड़नाथ मंदिर), औघड़नाथ महादेव मंदिर (औघड़नाथ मंदिर की संपूर्ण व्यवस्था), केसरगंज पुलिस चौकी (बेगमपुल से बागपत स्टैंड), परतापुर तिराहा (बागपत स्टैंड से परतापुर फ्लाईओवर), तिरंगा गेट (जीरो माइल्स चौराहे से हापुड़ अड्डा), जेल चुंगी चौराहा (हापुड़ अड्डे से बिजली बंबा चौकी), मेडिकल (माल रोड से कमिश्नरी चौराहा, जेलचुंगी-तेजगढ़ी), एल ब्लाक चौराहा चौकी (गांधी आश्रम चौपला से मेडिकल काली नदी), पुलिस चौकी जैदी फार्म (भूमिया पुल, नूरनगर फाटक से बिजली बंबा चौराहा), आवास विकास कार्यालय (तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लाक चौकी)

दौराला पुल (सलावा रजवाहे से विकास भवन), मुख्यालय भोलाझाल (नानू पुल से सिवालखास पुल), पंचवटी शिवमंदिर (राधना तिराहे से करनावल कोठी), मुख्यालय कल्याणपुर माईनर (करनावल कोठी पुरा महादेव), कस्बा बहसूमा (बटावली नहर पुल से नासिरपुर पुल), मऊखास चेकपोस्ट (मेडिकल कालेज से शाहजहांपुर बार्डर), बिजलीबंबा चेकपोस्ट (बिजली बंबा से धीरखेड़ा बार्डर), परीक्षितगढ़ कसबा (नासरपुर पुल से आसिफाबाद)

कांवड़ यात्रा की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। मार्ग का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं। विद्युत खंभों पर पॉलीथिन लगाई जाएगी। लगाई गई ड्यूटी 14 जुलाई से प्रभावी हो जाएंगी।