मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के भेजाहेड़ी गांव में आई बारात का डीजे जबरन बंद कराए जाने को लेकर मारपीट हो गई। आरोप है कि बारात जब एक धार्मिक स्‍थल के पास से गुजरी तो वहां मौजूद लोगों ने जबरन उसका डीजे बंद करा दिया। डीजे बंद कराने वालों ने इसके पीछे बकरों के डरने को वजह बताया। डीजे बंद कराने को लेकर बारातियों ने आपत्ति जताई, इस पर बात बढ़ गई और देखते ही देखते वहां मारपीट शुरू हो गई।

‘बारदुआरी’ के दौरान बारातियों के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। घटना को लेकर दलित समाज के लोग थाना पुरकाजी पहुंचे। उन्‍होंने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस को दूसरे पक्ष के चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। संदीप पुत्र फूल सिंह निवासी गांव भोजाहेडी ने थाना पुरकाजी में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी भतीजी की बारात शुक्रवार को हरिनगर गांव से आई थी। दोपहर तीन बजे के लगभग बारात की बारदूआरी के दौरान जब बैंड बाजा एक धर्मस्थल के पास पहुंचा, तो वहां मौजूद लोगों ने जबरन डीजे बंद करा दिया।

यही नहीं डीजे बंद कराने का विरोध करने पर कई बारातियों के साथ मारपीट भी की। लड़की पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। तहरीर में आस मौहम्मद, सुलेमान, मुनसब, सोनू का बतौर आरोपी उल्‍लेख किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।