मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है. यह बयान सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया. विधायक ने एक कार्यक्रम में मंच से लोगों को अपनी दुकानों में हथियार रखने की सलाह दे डाली।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी एक विवादित बयान चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विधायक व्यापारियों को सुरक्षा के टिप्स देते नजर आ रहे हैं. विधायक ने कहा कि लोग अपनी-अपनी दुकानों में पत्थर, फावड़े रखें और पिस्टल रखें. पुलिस कहां तक काम करेगी. पुलिस जब तक आती है, तब तक तुम्हारी दुकानों में आग लगा दी जाती है।
शनिवार को जानसठ तहसील इलाके के वाजिदपुर कवाली गांव में खतौली विधायक ने यह भड़काऊ बयान दिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी का सम्मान समारोह का आयोजन किया था।
मुजफ्फरनगर में बोले भाजपा विधायक विक्रम सैनी, पत्थर की पेटी, फावड़े के बेंट और 2 रखो पिस्टल, गर्दन बचानी है तो…देखें वीडियो @BJP4UP #muzaffarnagar pic.twitter.com/VGpPGPlxwM
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) July 10, 2022
इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने मंच से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विवादित भाषण दे डाला, जो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
विधायक विक्रम सैनी ने कहा, ’’अपनी दुकानों में एक-दो पेटी पत्थर, 4-5 फावड़े के बेंट (कृषि उपकरण) और दो रखो पिस्टल. पुलिस कहां तक काम करेगी. पुलिस है ही कहां. जब तक पुलिस आती है तब तक तुम्हारी दुकानों में आग लगा देते हैं. मकानों में आग लगा देते हैं।’’
जब मंच पर मौजूद नेताओं ने रोकने की कोशिश की, तो विक्रम सैनी बोले- ’’आज मुझे बोलने दो. पेपर में छाप दो या टीवी में दिखाओ. 5 साल तक तो मुझे कोई हटा नहीं सकता, आगे मेरी कोई इच्छा नहीं है.’’ फिर वह आगे बोले कि एक घटना से सारी बात समझ लेनी चाहिए. यह जो जाट, गुज्जर, सैनी बने हुए हो, आप हिंदू हो जाओ. हिंदू देशभक्त बन जाओ और मुसलमान भी देशभक्त बन जाएं।
विक्रम सैनी यहीं नहीं रुके और उदयपुर कांड पर बोले, ’’मुझे तो बोलने के लिए मना कर रखा है. फोन आ गया था. अब गोली चल रही है, छुरा चल रहा है. उन्होंने कहा कि गर्दन बचानी है तो एक हो जाओ।’’