मुजफ्फरनगर. सोमवार शाम को पानीपत पुलिस ने जिला परिषद मार्केट में पहुंची। नीली बत्ती लगी कार में पहुंची पुलिस टीम ने एक मेडिकल एजेंसी संचालक को बाहर बुलाकर आधे घंटे तक पूछताछ की है। पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गई। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जिला परिषद मार्केट में सोमवार शाम पानीपत पुलिस एक अपराधी को लेकर पहुंची।
पुलिस टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी वर्दी में था और शेष पांच साधारण कपड़ों में नीली बत्ती लगी गाड़ी से उतरे। पुलिस टीम के साथ हथकड़ी लगा एक अपराधी भी था। उसकी हथकड़ी को सफेद गमछे से छिपाकर मार्केट के अंदर लेकर जाया गया। वहां एक मेडिकल एजेंसी की पहचान कराकर संचालक को बाहर बुलाया गया। टीम मेडिकल एजेंसी संचालक को पास के एक होटल में गई और आधे घंटे तक पूछताछ की।
इसके बाद हथकड़ी लगे आरोपित को पुलिस टीम साथ लेकर लौट गई। हरियाणा पुलिस को देखकर आसपास के मेडिकल एजेंसी संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। औषधि निरीक्षक पवन कुमार का कहना है कि उन्हें किसी के माध्यम से बाद में दूसरे राज्य की पुलिस टीम पहुंचने की जानकारी मिली है।
कल जिला परिषद मार्केट पहुंचकर इसकी जानकारी ली जाएगी। जगदीश मेडिकल एजेंसी संचालक से पूछताछ की जानकारी मिल रही है। वहां जाकर ही मामले की सटीक जानकारी मिल पाएगी। पुलिस टीम ने हमारे विभाग को कोई जानकारी नही दी है।