नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पटना पहुंचे जहां बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तंभ का उन्होंने उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित भी किया. कार्यक्रम में बिहार के वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. मंच पर पूर्व से निर्धारित सदस्य ही बैठे थे. लेकिन इसी दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जो चर्चे में रहा. माले विधायक महबूब आलम अचानक पीएम की ओर बढ़ने लगे तो भाजपा नेताओं ने उन्हें रोका.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी प्रधानमंत्री के आगमन के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ और पीएम समेत अन्य सदस्य मंच पर पहुंचे. तभी इस दौरान भाकपा माले विधायक महबूब आलम प्रधानमंत्री की ओर बढ़ने लगे. दरअसल, उनके हाथ में एक ज्ञापन था जो वो पीएम मोदी को सौंपना चाहते थे. लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सके. महबूब आलम को ज्ञापन लेकर बढ़ते देख भाजपा नेताओं ने उन्हें फौरन रोक दिया.
महबूब आलम को ज्ञापन लेकर पीएम मोदी की ओर बढ़ता देख भाजपा के फायरब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल व सांसद रामकृपाल यादव आदि ने उन्हें रोक दिया.जिसके बाद माले विधायक पीएम मोदी तक नहीं पहुंच सके. बता दें कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. इस दौरान कोरोना को लेकर भी सतर्कता बरता जा रहा था. मंच पर बैठने वालों का भी कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें अनुमति मिली थी.