मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के सभागार में बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में दो एसी बस समेत करीब दस करोड़ के प्रस्ताव पास हुए हैं। सभासदों ने सर्वसमिति से एजेंडे में रखे 22 और अन्य में रखे करीब 16 प्रस्ताव को पास किया है। शहरी क्षेत्र में अब चार स्थानों पर श्रमिकों के लिए लेबर सेंटर बनेगे। यहां पर मजदूरों के लिए केंटीन की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां पर मजदूरों को बाजार से आधे दाम पर भोजन मिलेगा। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने 17 अगस्त को अगली बोर्ड बैठक कराने की घोषणा की है।

बुधवार को पालिका के सभागार में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक निर्धारित समय से करीब 15 मिनट की देरी से शुरू हुई। निर्धारित समय ढाई बजे बोर्ड बैठक शुरू न होने पर कुछ सभासदों ने नाराजगी भी जताई है। राष्ट्रीय गीत वंदग मात्रम से बोर्ड बैठक की कार्रवाई को शुरू किया गया। बैठक के बीच में नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में पहुंचे। बोर्ड बैठक में पुलिस फोर्स में मौजूद रहा। स्टेनो गोपाल त्यागी ने एजेंडा पढना शुरू किया।

बैठक में मौजूद सभी सभासदों ने सर्वसमिति से एजेंडे में रखे करीब 22 प्रस्ताव और अन्य में रखे करीब 16 प्रस्ताव को पास किया है। बोर्ड बैठक में करीब दस करोड़ के प्रस्ताव पास हुए है। अब नगरवासियों के लिए नगर पालिका सिटी बस की सेवा उपलब्ध कराएगी। नगर पालिका करीब 1 करोड़ 23 लाख से दो एसी बस खरीदेगी। वहीं शहर में चार स्थानों पर लेबर सेंटर बनाए जाएंगे। वहीं सभासदों ने बैठक में बारातघर के रख रखाव के लिए समिति बनाने की पालिकाध्यक्ष से मांग की है।

बैठक में पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल, अशोक बाटला, सभासद प्रेमी छावडा, विपुल भटनगकर, पूनम शर्मा, पिंकी, सुषमा पुंडीर, अमित बोबी, सलीम, पवन कुमार, राहुल कुमार, गय्यूर, नरेश मित्तल, और लिपिक तनवीर आलम, अशोक ढिंगरा, संदीप यादव, गोपी चन्द, संदीप यादव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।