मुजफ्फरनगर। इस बार छत पर बैठकर कांवड़िए यात्रा नहीं कर सकेंगे। रेलवे स्टेेशन और बस अड्डों पर पुलिस तैनात रहेगी। कांवड़ियों को समझा बुझाकर बसों और ट्रेनों के अंदर बैठाकर सफर कराया जाएगा। एसएसपी विनीत जायसवाल ने छत पर बैठकर यात्रा न करने की अपील की है।

यात्रा के समय कांवड़िए अपने निजी व भाड़ा वाले वाहनों में सवार होकर हरिद्वार के लिए रवाना होते हैं। कई कांवड़िए वाहनों की छतों पर बैठकर यात्रा करते हैं, चाहे पुलिस हो या फिर सामाजिक कार्यकर्ता उन्हें वाहनों की छत से नीचे उतारकर वाहन के अंदर भेजने के प्रयास करते हों, लेकिन सैलाब में शामिल कांवड़िए किसी की नहीं सुनता। इस बार पुलिस अभी से अलर्ट हो गई है।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने हादसे रोकने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी मदद ली है। कांवड़ियों के जत्थे बस व ट्रेन की छत पर बैठकर न चलें। उन्हें समझाने के लिए पांच टीम जानसठ बाईपास, भोपा बाईपास, मीरापुर बाईपास, रेलवे स्टेशनों व रोडवेज बस अड्डों पर लगाई जा रही हैं।

हादसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डे और कांवड़ियों के वाहन आने जाने वाले मार्ग पर पुलिस व सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम लगाई जा रही है। कांवड़ियों से अपील है कि वह किसी भी वाहन की छत पर बैठकर यात्रा न करें. ट्रेनों की छत पर बैठकर यात्रा करने वाले कांवड़ियों को समझा बुझाकर नीचे उतारकर ट्रेन के अंदर बैठा कर उनकी मंजिल के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।