मुजफ्फरनगर. महाभारतकालीन तीर्थनगरी शुकतीर्थ पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ब्रह्मलीन संत स्वामी कल्याण देव जी महाराज की 18 वीं पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री व्यास सेतु का लोकार्पण तथा शुकतीर्थ दर्शन पत्रिका का विमोचन किया। साथ ही शहीदों को नमन कर गंगा घाट पर पूजा-अर्चना में भाग लिया। उन्होंने शुकतीर्थ में गंगा की मुख्य धारा लाने के पुराने वादे को पूरा प्रयास कराने का आश्वासन दिया।
शुकदेव आश्रम में उपमुख्यमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि संतों के सानिध्य का अनेक बार सुअवसर मिला है। आज यहां अतिरिक्त श्रवण करने को मिला है। शुकतीर्थ की पावन धरा पर संतों का सानिध्य सौभाग्य की बात है। शुकतीर्थ में गंगा का प्रवाह बढ़ाने के लिए वह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से निवेदन करेंगे।
देश में अब डबल इंजन की सरकार है। तीर्थ स्थलों का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। तीर्थों के विकास से लाखों को रोजगार मिलता है। शुकतीर्थ में गंगा लाने के लिए वह अपने प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा भारत एकमात्र ऐसा देश बन गया, जहां वृहद स्तर पर कोरोना का निःशुल्क टीकाकरण किया गया।
इस दौरान राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज, शुकदेव स्वामी कल्याण देव ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश आदि ने उनकी आगवानी की।