मुजफ्फरनगर। शुक्रवार (आज ) सवेरे विद्युत तारों के ऊपर से पेड़ की टहनी व कावड़ सबंधी कार्य करने को लेकर नरा बिजली घर से संचालित महावीर चौक बिजली घर का 33 हजार का बिजली फीडर बंद रहने के कारण महावीर चौक से सबंधित सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
एसडीओ ने बताया कि सर्कुलर रोड, स्टेशन रोड, फक्कर शाह चौक, शहीद चौक, आर्य समाज रोड, प्रकाश चौक आदि की विद्युत सप्लाई सवेरे 7 बजे से 10 बजे तक तीन घण्टे बंद रहेगी। उपभोक्ताओं से निवेदन है कि धैर्य बनाये रखें व बिजली, पानी सबंधी कार्य सवेरे 7 बजे से पहले निपटा लें