मुजफ्फरनगर. शादी के पांच माह बाद ही टिकौला गांव में एक विवाहिता ने की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे उसके परिवार वालों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ। दोनों पक्षाें की सहमति पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ग्राम टिकौला निवासी ज्योति पत्नी धर्मसिंह का अपने पति से मनमुटाव चल रहा था। बुधवार की देर रात दोनों में किसी बात लेकर विवाद हो गया। बताया गया कि इसी के चलते बृहस्पतिवार को नवविवाहिता ने कमरे में छत के पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजन उसे रामराज में चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ज्योति के परिजन सूचना मिलने पर गांव में आ पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

बताया कि ज्योति निवासी ग्राम शेखपुरा, थाना चांदपुर जिला बिजनौर की रहने वाली थी। उसका विवाह टिकौला निवासी धर्मसिंह के साथ फरवरी 2022 में संपन्न हुआ था। तभी से पारिवारिक कलह चल रही थी।