मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में गुरुवार को कबूतर पकड़कर घर में रखने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। घटना में एक बुजुर्ग की तलवार से काटकर हत्या कर दी। जबकि दोनों पक्ष के 10 लोग घायल हो गए।

इसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव टंढेड़ा में कमरु तथा सैद का परिवार आसपास ही रहते हैं। दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार भी है। आरोप है कि कमरुद्दीन के परिवार के एक बालक ने पड़ोसी का कबूतर पकड़कर घर में रख लिया था।

जिसको लेकर पड़ोसी सेद तथा उसके परिवार के लोगों ने कमरुद्दीन के परिवार पर कबूतर वापस लेने के लिए दबाव बनाया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों और से लाठी डंडे तथा धारदार हथियार चले। उन्होंने बताया कि इस दौरान तलवार के काटकर बुजुर्ग कमरुद्दीन गंभीर घायल हो गया।

घायल को सीएचसी जानसठ ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान वहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि झगड़े में दोनों पक्ष के 10 अन्य लोग भी घायल हुए। जिनमें से एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष के बीच चले लाठी डंडे एवं धारदार हथियारों में दोनों पक्ष के 10 लोग घायल हो गए। बताया कि मृतक पक्ष की तरफ से शोकत, लियाकत, निसार, नाजमा तथा साजिद घायल हुए। जबकि दूसरे पक्ष से रज्जाक, अकबर, अहसान, सेद अली एवं आशु, फिरोज व मोनू घायल हुए।