मुजफ्फरनगर. खाद्य आपूर्ति विभाग के राशन डीलर की योजना में हुए परिवर्तन से गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में उन्हें जानकारी दी गई। इस दौरान राशन डीलर व विभाग के अधिकारियों ने डीलर को कमीशन में हुए परिवर्तन की घोषणा से अवगत कराया। उन्हें सीएम के संवाद का सीधे प्रसारण भी दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने राशन डीलर के लिए बीस रुपये प्रति कुंतल कमीशन बढ़ाने की इसमें घोषणा की।
दुकानों को कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) बनाने के निर्णय की जानकारी अधिकारियों ने कोटेदारों को दी। जिला पंचायत सभागार में जिले के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के राशन डीलर ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी व सीएससी केंद्र के रूप में परिवर्तित करने की घोषणा की। इस दौरान डीएसओ राघवेंद्र कुमार सिंह, एआरओ अनिल भारद्वाज सहित पूर्ति निरीक्षकों ने भी कोटेदारों के साथ सीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
सीएम ने कोटेदारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के सभी राशन डीलर का कार्य उल्लेखनीय रहा है। इसके चलते राशन डीलर को मिल रहे 70 रुपये प्रति कुंतल लाभ को बढ़ाकर 90 रुपये प्रति कुंतल किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा कि जनता को निश्शुल्क खाद्यान्न वितरित करते हुए सभी दुकानों को सीएससी केंद्रों में परिवर्तित कर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना को सफल बनाएं।
सीधा प्रसारण खत्म होने के बाद डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने राशन डीलरों को बढ़े हुए लाभ के बारे में विस्तार से बताया। वहीं, खाद्यान्न वितरण को लेकर प्रतिक्रिया लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिए गए।