मुज़फ्फरनगर। कस्बा निवासी अरशद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात उसका भाई नय्यूम हाईवे के किनारे स्थित अपने मकान के बाहर सोया हुआ था। इसी दौरान साइकिल सवार दो बदमाश आए और उसे जगाकर अंदर ले गए। आतंकित कर घर में रखे 10 हजार रुपये और बाइक लेकर फरार हो गए।
बदमाशों ने अपनी साइकिल उसके घर पर ही छोड़ दी। पीड़ित ने बताया कि बदमाश जाते समय धमकी दे गए कि कानूनी कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संवाद