मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 22 जुलाई को स्व० नेकीराम गर्ग की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक मीटिंग अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नई मंडी ऑफिस पर आयोजित हुई। कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश वरिष्ठ प्रचारमंत्री अनिल कंसल ने दी। बैठक में उपस्थित व्यापारियों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अमित गर्ग बताया कि 22 जुलाई शुक्रवार को प्रदेश भर के व्यापारी, संगठन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय नेकीराम गर्ग की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने-अपने जिलों व नगर इकाइयों में रक्तदान शिविर, हॉस्पिटल में फल वितरण, कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण, तथा अपना घर आश्रम में भोजन वितरण आदि कार्यक्रम करते हुए संगठन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय नेकराम गर्ग को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन्हें याद करेंगे।
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2008 को प्रदेश दौरे से लौटते हुए सड़क दुर्घटना में स्वर्गीय नेकराम गर्ग जी का निधन हो गया था वास्तव में उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों की सेवा करते हुए अपनी शहादत दी थी उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश भर के व्यापारी अपने-अपने जिलों में नगरों में रक्तदान शिविर आदि लगाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे स्वर्गीय नेकराम गर्ग ने प्रदेश के व्यापारियों को सम्मान से जीना सिखाया है तथा उन्होंने जीवन भर प्रदेश के व्यापारियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए संघर्ष करते हुए अपना बलिदान दिया था। प्रदेश का व्यापारी समाज उन्हें सदैव नमन करते हुए याद करता रहेगा मुजफ्फरनगर में 22 जुलाई को नई मंडी वर्धमान जैन भवन (मनमोहन जैन) की धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है, इच्छुक व्यक्ति महिला पुरुष व बच्चे अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हर्षवर्धन जैन अर्चना साड़ी प्रदेश मंत्री नई मंडी वकील रोड़,नगर अध्यक्ष नरेन्द्र मितल, नगर महामंत्री सुमित गर्ग को व व्यापर मण्डल के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्पर्क कर अपना नाम लिखवा सकते हैं अथवा मौके पर भी जाकर अपना नाम लिखवा सकते हैं।
शामली में भी यह कार्यक्रम 22 जुलाई को ही अपना घर आश्रम में प्रभु जी को भोजन कराते हुए स्वर्गीय नेकीराम गर्ग को श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुण्य तिथि मनाएंगे, इस अवसर पर प्रदेश,जिला व नगर इकाई के सभी व्यापारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे, बैठक में मुख्यत अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जयवीर सिंह प्रदेश युवा महामंत्री, हर्षवर्धन जैन प्रदेश मंत्री, राधेश्याम विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, ओमकार अहलावत प्रदेश संगठन मंत्री,रामकुमार तायल, नरेन्द्र मित्तल,सुमित गर्ग, संजीव अग्रवाल, सोहनलाल गर्ग, नगीन बंसल, सरदार तरणजीत सिंह, मोहित मालिक, जसवीर राठी आदि उपस्थित रहे।