मुजफ्फरनगर। जिले में कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों का बम-बम का जयघोष गूंजने लगा है। सड़कों पर कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। इसी के साथ शहर में कांवड़ सेवा शिविर भी बढ़ रहे हैं। मुख्य मार्गों पर कांवड़ सेवा शिविर भी लगातार शुरू हो रहे हैं।
इन शिविरों में कांवड़ियों ने आराम करना प्रारंभ कर दिया है। शहर में आनंद भवन में क्रांति सेना और मीनाक्षी चौक पर शिविर शुरू हो चुके हैं। यहां कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को शाम के समय हुई बारिश से कुछ राहत मिली है। लोग लगातार उमस भरी गर्मी से परेशान है। शनिवार की शाम तेज हवा चलने के बाद आकाश में काले बादल छा गए। काले बादलों के चलते अंधेरा सा छा गया। इसके कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। आम आदमी जो उमस भरी गर्मी से जूझ रहा है, उसे बारिश से कुछ राहत मिली है।