मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के चेयरमैन गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ किसान नेताओं द्वारा किसानों को भ्रमित कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मुद्दों पर गुमराह कर किसानों की ताकत को कमजोर किया जा रहा है। हम किसानों के मुद्दों पर समझौता नहीं संघर्ष करेंगे। इसी विचारधारा के साथ संगठन का निर्माण किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक शनिवार को भैसी गांव में हुई। इसमें बिजली की समस्या, फसलों में बीमारी, तहसील में सुनवाई, डेडिकेटिड फ्रंट कॉरिडोर में मुआवजा पर चिंतन किया गया। तय किया गया कि तहसील के मुद्दों पर कांवड़ यात्रा के बाद सभी तहसीलों का घेराव किया जाएगा। प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि किसान गन्ना भुगतान को लेकर परेशान है। सरकार ने 100 दिन का वादा किया था, लेकिन बजाज जैसे समूह के कारण किसान खून के आंसू रो रहे हैं। किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान, युवा जिलाध्यक्ष अक्षय त्यागी, क्षेत्रीय प्रवक्ता पश्चिम राजीव नीटू दुलहेरा, उमेश त्यागी, बिंदर बालियान, सुनील प्रधान, भैसी, राजवीर सिंह, देवेंद्र मास्टर, शीशपाल, जसबीर, अरविंद, सुधीर, जसवीर बिजेंद्र, अरुण, वेदपाल, बिल्लू फौजी, वीरेंद्र, महक सिंह, अजय पवित अहलावत मौजद रहे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि भैंसी निवासी पवित अहलावत को खतौली ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया है। गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक ने उनका हौसला बढ़ाया।