मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के चलते मंगल के दिन नुमाइश मैदान में लगने वाला बाजार नहीं लगेगा। नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि नुमाइश ग्राउंड में प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले मंगल बाजार में जिले के अतिरिक्त मुरादाबाद, बुलंदशहर, दिल्ली, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, शामली एवं बिजनौर आदि जनपदों के दुकानदार आते है। कांवड़ यात्रा शुरू होने से हरिद्वार एवं अन्य दूर दराज के कांवड़िये गंगा जल लेकर पैदल ही सड़क मार्ग से मुजफ्फरनगर से होकर जाते है। संवेदनशीलता को देखते हुए 19 और 26 जुलाई को मंगल बाजार नहीं लगाया जाएगा।