मुजफ्फरनगर। जनपद में पंचायत चुनावों के लिए मतगणना जारी है। इस बीच जनपद में ग्राम प्रधान पद का पहला चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। शाहपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत अलावलपुर माजरा से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी संजीव बालियान को प्रधान पद के लिए विजयी घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अलावलपुर माजरा पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह का अपना गांव है।
इसके अलावा बुढाना विकास खंड की कुछ पंचायतों का रुझान भी सामने आया है। सूत्रों के अनुसार गांव हुसैनपुर कलां में प्रधान पद के उम्मीदवार सरवर खान आगे। जिला पंचायत सदस्य पद के वार्ड 24 के रालोद उम्मीदवार संयम पंवार आगे।

जिला पंचायत सदस्य पद के वार्ड 23 के रालोद उम्मीदवार गज्जू पठान आगे। गांव जौला से प्रधान पद के उम्मीदवार हाजी जमशेद राणा आगे। गांव सठेडी से प्रधान पद के उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा आगे। गांव अलीपुर अटेरना से प्रधान पद के उम्मीदवार कलवा जोगी आगे चल रहे हैं। गांव बिटावदा में प्रधान पद के उम्मीदवार मनोज सहरावत 426 वोटों से आगे