जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कथित रूप से जनसुनवाई में ज्ञापन देने पहुंची एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता को धक्के मारकर पुलिसकर्मियों से बाहर निकलवा दिया। मंत्री ने महिला से कहा कि बकवास नहीं, बाहर निकलो, गेट आउट। महिला मंत्री से बहस करने लगी तो पुलिसकर्मियों ने उसे धक्का मारकर बाहर का दिया। मामला रविवार को दौसा जिले के लालसोट का है।

दौसा में मंत्री परसादी लाल मीणा अपने आवास पर जनवाई कर रहे थे। इस दौरान समाजसेवा से जुड़ी राजेश्वरी देवी मंत्री को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पूरी करवाने और संशोधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने के संबंध में ज्ञापन देने पहुंची। महिला ने मंत्री से कुछ सवाल भी किए। इस पर मंत्री नाराज हो गए और बोले, भाग जाओ यहां से बिना अनुमति के अंदर कैसे आ गई। बकवास नहीं बाहर निकलो, गेट आउट। इस पर महिला भी गुस्सा हो गई। महिला ने कहा, आप मंत्री हो, जनता ने चुनकर भेजा है। कोई मुझे हाथ नहीं लगा सकता। वह बोली, मंत्री कैसे जनता को गेट आउट कह सकते हैं।

इस संबंध में जब मंत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा, मैं जनता से मिल रहा था, गलत व्यवहार करने अगर कोई आएगा तो उसे जवाब तो दिया जाएगा, लेकिन मैंने किसी महिला से किसी भी तरह की गलत बात नहीं की।

वहीं, महिला ने कहा कि मंत्री ने पहले तो खुद अभद्र व्यवहार किया और फिर पुरुष पुलिसकर्मियों से धक्के दिलवाकर मुझे अपने घर से बाहर निकलवाया। दरअसल, राजेश्वरी के नेतृत्व में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का संशोधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की मांग को लेकर पैदल यात्रा निकाली जा रही है। यह पैदल यात्रा दो दिन बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर पहुंचेगी। पैदल यात्रा के दौरान राजेश्वरी देवी मंत्री से मिलने पहुंची थी।