मुजफ्फरनगर। ईख की फसल की बंधाई करते समय अचानक मजदूर की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बे के मौहल्ला तीरगरान निवासी 55 वर्षीय राकेश मजदूरी पर कार्य करता है। सोमवार को अन्य साथियों के साथ मदन के खेत में हवा व बारिश से सुरक्षा के चलते गन्ने की बंधाई कर रहा था। अचानक तेज दर्द उठने से बेहोश हो गया। साथियों द्वारा चिकित्सक के पास ले जाया गया,जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।