बागपत। खेकड़ा में पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो लुटेरों ने व्यापारी की पत्नी की सोने की चेन लूट ली। लुटेरे कुछ दूरी पर जाम में फंस गए। पीड़ित महिला ने शोर मचाते हुए पीएनबी शाखा में तैनात होमगार्डों से उनको पकड़ने को कहा, लेकिन पुलिसकर्मी देखते रहे और लुटेरे फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं निवाड़ा गांव में दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी पर फायरिंग की गई।

मोहल्ला औरंगाबाद निवासी व्यापारी कैलाश गुप्ता बाजार में गांधी प्याऊ के पास परचून की दुकान करते हैं। सोमवार सुबह करीब 11 बजे उनकी पत्नि सीमा गुप्ता (52) बाजार में सामान खरीदने के लिए गई थीं। जब वह बाजार पुलिस चौकी के पास पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने पहुंचीं, तभी नीले रंग की बाइक पर आए दो लुटेरों ने उनके गले से सोने की चेन पर झपटा मारा और फरार हो गए। कुछ ही दूरी पर लुटेरे जाम में फंस गए। पीड़िता ने शोर मचाते हुए पीएनबी शाखा पर मौजूद दो होमगार्डों से उनको पकड़ने के लिए कहा। आरोप है कि दोनों होमगार्डों ने कोई सहायता नहीं की और लुटेरे फरार हो गए।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लुटेरों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला सका। व्यापारियों में बैंक शाखा पर मौजूद होमगार्डों की लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि यदि होमगार्ड जाम में फंसे लुटेरों को पकड़ लेते तो घटना का तभी खुलासा हो जाता। कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी का कहना है कि आरोपी युवकों का सुराग लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को दबोचकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली पुलिस घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को ना पकड़कर घटनाओं पर पर्दा डालने में लगी है। 11 जुलाई को ग्राम बिनौली निवासी बृजेश देवी से खेकड़ा में रेलवे स्टेशन के पास बाइक सवार दो युवक बैग छीनकर फरार हो गए थे। उसने तभी कोतवाली में अपने साथ हुई बैग लूट की तहरीर भी दी थी। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उससे बैग गुम होने की दूसरी तहरीर लिखवाई थी, लेकिन अभी तक पुलिस बैग छीनने वाले बाइक सवार युवकों का सुराग तक नहीं लगा सकी। व्यापारियों ने आरोपियों को पकड़ने में बैंक शाखा पर मौजूद पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर रोष जताया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से खेकड़ा पुलिस की लापरवाही की शिकायत की है।

निवाड़ा गांव में रविवार रात पुरानी रंजिश में दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी पर फायरिंग कर दी गई। गोली गाड़ी में लगी। पुलिस ने एक नामजद सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेरठ के इंचौली क्षेत्र के खरदौनी गांव के रहने वाले जाहिद ने कोतवाली पर दी शिकायत में बताया कि वह अपने साले मुशर्रफ की शादी में कार लेकर मुजफ्फरनगर के भनवाड़ा गांव में गया था। जहां से कार में दूल्हा मुशर्रफ, दुल्हन व एक अन्य के साथ रविवार रात करीब सवा नौ बजे निवाड़ा गांव की ईदगाह के पास पहुंचे।

आरोप है कि रास्ते में निवाड़ा निवासी जुनैद अपने दो साथियों के साथ बाइक पर आया। गाड़ी के आगे बाइक लगाते हुए जुनैद ने कार पर फायर कर दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जुनैद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।