मुजफ्फरनगर। मोरना ब्लॉक में सियासत के बदले मिज़ाज ने सारे समीकरण उलट डाले हैं खेड़ी फ़िरोज़ाबद, मोरना, शुकतीर्थ, इलाहाबास, ककराला, भोपा आदि स्थानों पर धुरंधरो को हार का सामना करना पड़ा है वहीं ककरौली, जौली में प्रत्याशियों ने बड़ी जीत दर्ज की है। बेहड़ा सादात की प्रधान मन्जु व मजलिसपुर तोफिर में योगेश दोबारा ग्राम प्रधान बने हैं। सबसे शानदार परफॉर्मेंस शाहनवाज़ कुरैशी ककरौली की रही जिनकी पत्नी बड़े अंतर से ग्राम प्रधान बनी तो वहीं शाहनवाज भारी अंतर से ज़िला पँचायत सदस्य बने हैं। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर देखें मोरना ब्लॉक के विजयी ग्राम प्रधानों की पूरी लिस्ट
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मोरना ब्लॉक के ग्राम प्रधानों का चुनाव परिणाम घोषित, देखें विजयी ग्राम...