मुजफ्फरनगर। जिले में बुधवार को कोरोना के पांच नए पॉजिटिव मिले हैं। एक कोरोना संक्रमित को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है जिनमें से 29 होम आइसोलेशन में और एक कोविड अस्पताल में रहकर अपना उपचार करा रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार कोरोना के केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमएस फौजदार ने बताया कि जिले में बुधवार को कुल 109 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से आरटीपीसीआर सैंपल जांच में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। मंगलवार को सात मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या होम आइसोलेशन में 29 हो गई है। जबकि एक मरीज मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती है।
जिला चिकित्सालय में सांस रोगियों की संख्या भी बढ रही है। इनमें कुछ ऐसे हैं जो पूर्व में कोरोना संक्रमित रह चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना के 37305 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 37004 को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 271 की मौत हो गई है। अभी 30 एक्टिव केस हैं।