मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पुलिस ने बीती रात 25 हजार के इनामी व फायनेंसर प्रवीण हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफतार कर लिया। आरोपित से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। हत्याकांड के अन्य आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके है।
प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी फाइनेंसर प्रवीण की बदमाशों ने छह जुलाई को कस्बा मोरना में मेडिकल स्टोर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने वारदात का राजफाश कर नौ जुलाई को हत्याकांड में शामिल रहे शूटर दीपक, शुभम पंडित निवासीगण बागपत, अंकित, अमृत राठी तथा मृतक की पत्नी स्वीटी निवासीगण ग्राम छछरौली को पकड़ा था।
मुजफ्फरनगर में जबरदस्त मुठभेड, पुलिस ने 25 हजार के ईनामी फाइनेंसर के हत्यारे को ठोकी गोली, देखें वीडियो @muzafarnagarpol @Uppolice #muzaffarnagar pic.twitter.com/3fl7kPWzXT
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) July 21, 2022
उन्हें जेल भेज दिया गया था। मुख्य आरोपित गौरव नेपाली फरार चल रहा था। हत्थे नहीं चढ़ने के चलते पुलिस ने इस पर 25 हज़ार रूपये का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी।
बुधवार की देर रात में बिहारगढ के जंगल में पुलिस ने आरोपित की घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि गौरव नेपाली से एक बाइक, तमंचा, खोखा व चार कारतूस ज़िंदा बरामद हुए है। गिरफ़्तार आरोपित मूल रूप से शेरी थाना पंचेश्वर जनपद बेतड़ी, नेपाल का रहने वाला है।