मुजफ्फरनगर। गांव मथेड़ी में पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के बाद विद्युत निगम ने भी सुशील मूंछ पर शिकंजा कसा है। विद्युत निगम की टीम ने मूंछ के मकान की बिजली काट दी है। खंभे से केबिल को काटकर सील लगा दी गई है। रतनपुरी पुलिस भी सुशील मूंछ के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की जांच-पड़ताल कर रही है। इसी थाने का सुशील मूंछ हिस्ट्रीशीटर है, जो आइएस-199 गैंग का लीडर है। भोपा पुलिस ने वर्ष 2003 में दर्ज गैंगस्टर के मामले में मंगलवार को सुशील मूंछ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की थी।

उसके गांव अंबरपुर मथेड़ी में पैतृक मकान के साथ 57.36 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया गया और मकान पर कुर्की नोटिस लगाने के साथ सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है। सुशील मूंछ के विरुद्ध उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार में भी हत्या, हत्या के प्रयास के अभियोग दर्ज हैं। रतनपुरी थाने पर उसके विरुद्ध 19 अभियोग पंजीकृत हैं। इन सभी में वह जमानत पर है। बुधवार को विद्युत निगम की टीम ने भी उसके मकान पर लगे विद्युत मीटर का कनेक्शन काट दिया।

रतनपुरी इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को गांव में पुलिस को भेजकर सील की पुन: जांच कराई गई। वहां छेड़छाड़ नहीं मिली। उधर, विद्युत निगम के एसडीओ देहात कालीचरण गौतम ने बताया कि एसडीएम खतौली के निर्देश पर सुशील मूंछ के मकान का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। केबिल को खंभे से अलग कर मीटर को सील कर दिया गया है।