मुज़फ्फरनगर। जनपद में काँवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व कावंड यात्रियों की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि में पुलिस बल के साथ खतौली क्षेत्र में भ्रमण कर कांवड मार्ग का निरीक्षण किया गया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा कावंड यात्रियों की सुरक्षा को लेकर देर रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय , पुलिस अधीक्षक अपऱाध, उप जिलाधिकारी खतौली, क्षेत्राधिकारी खतौली, थाना प्रभारी खतौली सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा खतौली क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कांवड़ मार्ग के चिन्हित स्थानों पर PRV वाहनों को, रुट डायवर्जन ड्यूटी, काँवड़ शिविर ड्यूटी, सेक्टर जोनल पुलिस अधिकारी, मजिस्ट्रेट एवं पोस्टर पार्टी आदि पर लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण को चेक किया गया। काँवड़ शिविरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उनकी सकुशलता जानी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ मार्ग में कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को चेक किया गया । ट्रैफिक डायवर्जन होने के उपरान्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु लगातार भृमणशील रहकर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने एवं कांवड़ यात्रियों की हर सम्भव मदद करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।