गुरुग्राम/नई दिल्ली। रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। कोविड-19  प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के चलते गुरुग्राम में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। जयंत चौधरी ने मुखाग्नि दी। आज सुबह चौधरी अजित सिंह के निधन का समाचार पाते ही यूपी सहित आसपास के सभी प्रदेशों में शोक की लहर दौड गई। चौधरी अजित सिंह के अंतिम दर्शन करने तथा उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बडी संख्या में किसान तथा रालोद समर्थक दिल्ली रवाना होने की तैयारी करने लगे, लेकिन जयंत चौधरी ने उन्हे रोक दिया। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी समाचार