मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कैथोडा में आपस में हुई कहासुनी को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, फायरिंग की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी तमंचा लहरते हुए फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीरापुर थाना क्षेत्र के कैथोडा गांव में दो सगे भाइयों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसमें छोटे भाई हेमराज ने अपने बडे भाई मगन पर तमंचे से फायरिंग कर दी। हालांकि मगन बाल-बाल बच गया। लेकिन इसके बाद हेमराज ने पीछे दौड़कर मगन को गोली मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उधर, गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी भी अपने घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान आरोपी युवक अपने आप को घिरा देख तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके पर मौजूद परिजनों ने पूछताछ की।

बताया गया कि पुलिस आरोपी युवक की तलाश मे जुट गई है। अभी तक इस घटना में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।