मुजफ्फरनगर. बेरोजगारों को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय की तरफ से राजकीय आइटीआइ में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। 28 जुलाई को रोजगार मेले में फील्ड की जाब के साथ टेलीकालर और एचआर मैनेजर के लिए भी इंटरव्यू होंगे। जिला सेवायोजन अधिकारी पारुल सिंघल ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वार 28 जुलाई को राजकीय आइटीआइ में आफलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस मेले में निजी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेंटेटिव, एचआर मैनेजर, टेलीकालर आदि पदों के लिए चयन होगा। आफलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी सेवायोजन.यूपी.एनआइसी.इन पर जाब शिखर के रूप में आनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते हैं। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी डा. सोनाली सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर रोजगार मेले की आइडी 5959 है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी यूजर आइडी खोलकर समस्त नौकरियों पर क्लिक कर रोजगार मेले की रिक्तियों को देख मेले में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 27 जुलाई तक आवेदन करने की सुविधा दी गई है। यदि अभ्यर्थी को आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वह मेरठ रोड स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय प्रक्रिया से अवगत हो सकते हैं।