मुजफ्फरनगर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी ने केंद्र प्रभारी पर मोबाइल पर अश्लील बात करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला स्वास्थ्यकर्मी ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि केंद्र प्रभारी डा. अजय कुमार ने उसके मोबाइल पर काल कर अश्लील बातें की और एक कमरे में साथ रहने का दबाव बनाया। आरोप है कि बात करने के दौरान आरोपित उसे काल रिकार्ड न करने के लिए कहता रहा। पीड़िता ने बातचीत की रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।
थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर महिला स्वास्थ्य कर्मी की तहरीर के आधार पर डा. अजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोबाइल की रिकार्डिंग की जांच की जा रही है। उधर, सीएचसी प्रभारी डा. अजय कुमार के मोबाइल पर कई बार बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। वाट्सएप पर भी मैसेज भेजकर उनसे उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।