मुजफ्फरनगर. सावन का दूसरा सोमवार होने के चलते शिवालयों में भीड़ बढ गई। व्यवस्था बनाने तथा सुरक्षा का जायजा लेने के लिए देर रात 2.30 बजे तक एसएसपी विनीत जायसवाल शिव चौक पर डटे रहे। उन्होंने अधिनस्थों को आवश्यक निर्देश जारी किये। सोमवार सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगना शुरू हो गई। एसएसपी के आदेश पर यातायात पुलिस ने मेरठ के लिए रूट नया रूट डायवर्जन प्लान भी जारी किया है।
सोमवार सुबह से ही डाक कांवड़ चलना शुरू हो गई। पुलिस प्रशासन ने डाक कांवड़ के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया है। पुलिस ने शिवरात्री तथा सोमवार को डाक कांवड़ चलने के मद्देनजर ई रिक्शा का संचालन कम करने का अनुरोध किया है। विशेष तौर से मीनाक्षी चौक तथा अस्पताल तिराहा पर ई रिक्शा संचालन में अहतीयात बरतने की हिदायत दी है।
शिव रात्री के तहत डाक कांवड़ संचालन के मद्देनजर मेरठ के लिए भी रूट डायवर्जन कर दिया गया है। यातायात पुलिस के अनुसार 25 व 26 जुलाई को मेरठ जाने के लिए मुजफ्फरनगर से जानसठ बाईपास से सिखेड़ा, जानसठ, मीरापुर, रामराज, मवाना होते हुए मेरठ का रूट तय किया है।