मुजफ्फरनगर। श्रावण के दूसरे सोमवार को जनपद के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लंबी लाइनों में लगकर शिव भक्तों ने महादेव का बेल-पत्र, फल-फूल चढ़ाकर गंगाजल के साथ ही पंचामृत अभिषेक किया।
शहर क्षेत्र के शिवचौक पर जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। शिवभक्तों ने लंबी लाइनों में लगकर अपने आराध्य देव का जलाभिषेक कर परिवार की खुशहाली की कामना की। शिवचौक के साथ ही शहर के प्रसिद्ध बोहरों का मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, हरिहर महादेव मंदिर, गणपति धाम, अनंतेश्वर महादेव मंदिर में भी शिवभक्तों ने लंबी लाइनों में लगकर भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, फल-फूल व मिष्ठान अर्पित कर गंगाजल व पंचामृत से अभिषेक किया। शाहपुर के स्वयं प्रकट महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने लंबी लाइनों में लगकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया।
उधर, मोरना क्षेत्र में भी शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शिवभक्तों ने व्रत रखकर पूजा-अर्चना कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया। गांव फिरोजपुर स्थित सिद्धपीठ नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए दिन भर शिवभक्तों की भीड़ लगी रही। कस्बा भोकरहेड़ी, ककरौली, बेहड़ा सादात, भोपा, जट मुझेड़ा व वजीराबाद के शिव मंदिरों में भी जलाभिषेक किया गया। शुकतीर्थ में गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर शुकदेव मंदिर, हनुमद्धाम, शिवधाम, श्रीविश्वनाथ महादेव और दंडी आश्रम में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया।
शिव धाम में पंडित ध्रुवदत्त शास्त्री ने बेल-पत्र, पंचामृत से रूद्राभिषेक कराया। वहीं, सिद्धपीठ प्राचीन जुड़ेश्वर महादेव मंदिर ककराला में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लंबी लाइनों में लगकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।