मुजफ्फरनगर. शहर के रुड़की रोड पर डाक कांवड़ की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मूल रुप से नेपाल का निवासी मानसिंह अपने परिवार के साथ बामनहेडी के पास रह रहा था। वह परिवार के साथ रुड़की रोड स्थित पीर के पास से ठेले पर सामान बेच रहा था। कुछ सामान लेने के लिए वह सड़क पार करने लगा। अचानक तेज गति से आए डाक कांवड़ के वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को कुछ लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।