मुजफ्फरनगर. डाक कांवड़ियों के चिकित्सा शिविर के लिए पाइप लगा रहा दुकानदार करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया। अचेत अवस्था में दुकानदार को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

थाना फुगाना के गांव रायपुर अटेरना का रहने वाला रविंद्र (28) पुत्र बारु गढ़ी सखावतपुर गांव में बिजली के उपकरण ठीक करने की दुकान करता था। सोमवार को वह डाक कांवड़ियों की चिकित्सा सुविधा के लिए लगाए जा रहे शिविर में लोहे के पाइप लगा रहा था। उसके ऊपर से एचटी विद्युत लाइन जा रही थी। पाइप एचटी लाइन से टकरा गया और करंट लगने से रविंद्र बुरी तरह से झुलस गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। अचेत अवस्था में रविंद्र को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसडीएम अरुण कुमार, सीओ विनय गौतम तथा इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह यादव भी मौके पर पहुंच गए। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

करंट से रविंद्र की मौत की सूचना पर विद्युत निगम के एक्सईएन अजय कुमार केम भी सीएचसी पर पहुंच गए। परिजनों व ग्रामीणों ने एसडीएम और एक्सईएन से परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा आर्थिक सहायता की मांग की। अधिकारियों ने कहा कि विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन व ग्रामीण संतुष्ट हुए।

मुजफ्फरनगर.
हरियाणा के डाक कांवड़ियों की टोली के एक सदस्य की छाती के तेज दर्द होने के कारण हालत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था में उसे कस्बे की सीएचसी पर भर्ती कराया गया। सीएचसी पर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सीएचसी पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने युवक की मौत का कारण हार्टअटैक होना बताया है।

हरियाणा के रोहतक के गांव सांपला का रहने वाला नरसिंह (32) पुत्र भोला डाक कांवडियों की टोली के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेने गया था। टोली गंगाजल लेकर सोमवार को वाया बुढ़ाना रोहतक जा रही थी। नरसिंह कैंटर में बैठा हुआ था। बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर बायवाला पुलिस चौकी के पास अचानक उसके सीने में तेज दर्द हो गया। उसके साथी उसे कस्बे की सीएचसी पर ले गए।

सीएचसी पर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के साथियों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। गमगीन माहौल में डाक कांवडियों की टोली मृतक के शव को अपने साथ रोहतक ले गई। पोस्टमार्टम करवाने से परिजनों व साथियों ने मना कर दिया।