मुजफ्फरनगर. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बेसहारा गोवंशी से बाइक टकराने से एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पश्चिमी दिल्ली निवासी विनय दुबे पुत्र नरसिंह नारायण दुबे दिल्ली निवासी अपने दोस्त मोती लाल ठाकुर पुत्र प्रकाश ठाकुर के साथ बाइक से हरिद्वार जल लेने गए थे।
सोमवार सुबह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मंसूरपुर में नावला कोठी के पास अचानक बेसहारा गोवंश बाइक के सामने आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान विनय दुबे की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर स्वजन आ गए। स्वजन बिना कानूनी कार्रवाई किए शव को साथ ले गए। पुलिस के मुताबिक बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।