मुजफ्फरनगर। औद्योगिक क्षेत्र में लूट की योजना बनाते तीन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों से हथियार बरामद हुए है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया। इसके अलावा एक युवक को चाकू लेकर घूमते दबोचा है।

सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि कुंगरपट्टी सूजडू निवासी शादाब पुत्र सरफराज, सूजडू खालसा पट्टी निवासी दिलावर उर्फ खालिद पुत्र फिरोज व आस मोहम्मद उर्फ नागा पुत्र साजिद अली को औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। तीनों से एक तमंचा और दो चाकू बरामद हुए है।

शादाब पर गैंगस्टर एक्ट, जानलेवा हमला आदि धाराओं के पांच मुकदमे, खालिद पर दो और आस मोहम्मद पर चार मुकदमे दर्ज है। सीओ ने बताया कि तीनों लूट की योजना बना रहे थे। इसके अलावा खालसा पट्टी निवासी सूजडू निवासी अफरोज उर्फ फिरोज पुत्र इदरीश को चाकू लेकर घूमते हुए पकड़कर चालान किया गया है।