मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान की पहल पर 15 गांवों में जिम और जिमनास्टिक उपकरण लगाने का काम चल रहा है। यूपीएल के सहयोग से सामाजिक संस्था अभिनव इस कार्य को कर रही है। जिले के बरवाला गांव में खेल सुविधा बढ़ाई जा रही है।

मेरठ जिले की सरधना विधानसभा के 14 और जिले के एक गांव को चिन्हित किया है। प्रत्येक गांव में खेल पर 1.60 लाख रुपये खर्च कर उपकरण लगाए जा रहे हैं। इन उपकरण के लिए यूपीएल कंपनी ने एनजीओ अभिनव को 24 लाख रुपये जारी कर दिये हैं। एनजीओ ने गांवों में उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है।

जिन गांवों में जिम और जिमनास्टिक उपकरण लग रहे हैं उनमें मेरठ की सरधना विधानसभा के सरधना विधानसभा का चिरोली, वलीदपुर, लोइया, अख्तियारपुर, खेडी, झिटकरी, रार्धना, भामोरी, अटेरना, नहली, गगसोना, नायडू, पिलोमा शामिल है। वहीं मुजफ्फरनगर के बघरा ब्लाक का बरवाला गांव हैं।

प्रत्येक गांव में दस उपकरण लगाए जाने हैं, इनमें चार स्टेशन मल्टी जिम, मल्टी बैंच, सिटअप बैंच, स्टील के डंबल, रबर वेट, रोड 25 एमएम, डिप्स स्टैंड, इन्वर्टर, बैटरी और मैट शामिल है।

अभिनव एनजीओ के संचालक हरेंद्र कुमार का कहना है कि सभी 15 गांवों में तेजी के साथ काम चल रहा है। यह जल्द पूरा हो जाएगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि 15 गांवों में जिम आदि लगाने का 24 लाख यूपीएल कंपनी ने दिया है। मेरा प्रयास है कि अधिक से अधिक गांवों में खेलों का माहौल बने।