मुजफ्फरनगर. विकास कार्यों के लिए विभागों ने प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं। वर्ष 2022-23 के लिए 328.36 करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार हुए हैं। जिला योजना समिति की बैठक में इन प्रस्ताव को रखा जाएगा। प्रभारी मंत्री की मुहर के बाद शासन से पैसा जारी किया जाएगा।

जिला योजना समिति की बैठक के लिए विभागवार प्रस्ताव तैयार हुए हैं। सभी विभागों ने प्रस्ताव तैयार कर सीडीओ और अर्थ एवं सांख्यिकी कार्यालय को भेजे हैं। 328.36 करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार हुए हैं। कृषि विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, निजी लघु सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, विभाग, दुग्ध विकास, सहकारिता विभाग, वन विभाग, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम, रोजगार कार्यक्रम, निजी लघु सिंचाई, राजकीय नलकूप, खादी एवं ग्रामोद्योग, सड़क एवं पुल, पर्यावरण, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्रादेशिक विकास दल, एलोपैथिक चिकित्सा, होम्योपैथिक चिकित्सा, आयुवैदिक चिकित्सा, यूनानी चिकित्सा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, जल निगम, समाज कल्याण, आईटीआई, समाज कल्याण पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजे गए हैं।

जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सभी विभागों से जिला योजना समिति की बैठक के लिए प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं। जिले के प्रभारी मंत्री की घोषणा के बाद बैठक होगी। विकास कार्य को प्रभारी मंत्री का इंतजार जिले में दो साल से जिला योजना समिति की बैठक नहीं हुई है।

दरअसल, जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद अभी तक प्रभारी मंत्री की घोषणा नहीं हुई है। इसी के चलते बैठक नहीं हो पाई। बीते वर्ष 326 करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार हुए थे, लेकिन बैठक नहीं हुई। बाद में इस प्रस्ताव को सीधे शासन को भेजा गया, जिसके सापेक्ष मात्र 20 प्रतिशत ही धनराशि जारी हुई है।