मुजफ्फरनगर. गांव कुल्हेड़ी में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। मूसलाधार बारिश से किसान के घेर की कच्ची छत भरभराकर गिर गई। इसके नीचे सात पशु दब गए, जिनमें दो की मौत हो गई। छत गिरती देखकर किसान दंपती ने किसी तरह घेर से बाहर भागकर जान बचाई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुल्हेड़ी में बस्ती से अलग हटकर अफसर ने अपना घेर बनाया हुआ है। वह पत्नी और 5 बच्चों के साथ इसी घेर में ही रहता है। 7 दुधारू पशु पालकर अफसर घर का गुजारा चलाता है। पत्नी इमराना ने बताया, “देर रात काफी तेज बारिश हुई। पति अफसर पशुओं के पास घेर में सोए हुए थे, जबकि बच्चों को सामने बने कमरों में सुलाया था।”
इमराना ने आगे बताया, “तेज बारिश के साथ जैसे ही बिजली कड़की, उन्हें छत और दीवारों से अजीब आवाज आना शुरू हुईं। पति को उठाया और हम दोनों घेर से बाहर आ गए। इतने में ही घेर की कच्ची छत भरभराकर गिर गई, जिसमें 7 पशु दब गए।”
अफर ने बताया कि, “शोर मचाया, तो गांव वाले मदद को आए। काफी मशक्कत के बाद मलबे से पशुओं को निकाला गया, लेकिन उसकी दो पशु दबकर मर गए।”
इमराना ने बताया कि उन्होंने पशुओं को घेर में ही बांधा हुआ था। इसके साथ घर का खाने-पीने का सामान भी वे लोग घेर में ही रखते थे। घेर में ही वह पूरे साल का गेहूं रखते थे। छत गिरने से पशुओं के साथ खाने-पीने का सामान तथा साल भर का गेहूं भी मलबे में दब गया। इसकी वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घेर की छत गिरने से पशुओं के लिए साया भी खत्म हो गया है।