मुजफ़्फरनगर। एक कारोबारी को बंधक बनाकर पीटने व रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद नगर पालिका परिषद के सभासद प्रवीण पीटर व उसके बेटे शैंकी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है और दोनों जेल से रिहा हो गए हैं।
बता दें कि कारोबारी मनीष गुप्ता ने सभासद प्रवीण पीटर व उसके पुत्र शैंकी, राष्ट्रीय लोकदल की पायल माहेश्वरी, गैंगस्टर संजीव जीवा, सचिन अग्रवाल पटाखा सहित 9 के खिलाफ थाना नई मंडी में कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया था, जिसमें 9 में केवल दो आरोपी सभासद प्रवीण पीटर व उसके पुत्र शैंकी मित्तल ही जेल में थे, जबकि कई आरोपियों को पहले ही एन्टीसिपेट्री बैल मिल चुकी है। प्रवीण पीटर और उसके पुत्र को भी हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है जिसके बाद दोनों को आज जेल से रिहा कर दिया गया है।