मुजफ्फरनगर। कस्बे की सफीपुर पट्टी में हाईटेंशन बिजली तार टूटकर गिरने से दर्जनों पशु-पक्षी मर गए। महिलाएं-बच्चों को करंट लगने से अफरातफरी मच गई। बिजली अधिकारी व पुलिस कर्मियों के समक्ष बस्ती के लोगों ने बिजली लाइन हटाने को लेकर जमकर हंगामा किया।

रविवार को सुबह के समय सफीपुर रोड पर स्थित पट्टी में मकानों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर तीन मकानों पर गिर गया। बिजली का तार जमीन पर गिरने के बाद पटाखों की तरह से पटकने लगा। तार से जमीन में उतरे करंट की चपेट में गृह स्वामी वसीम की मां नफीसा, पत्नी साजिया, पुत्र शायान व पुत्री सनाया आ गए, जबकि दो बकरे व दर्जनों मुर्गे मर गए। उसके पड़ोसी शाहबुदीन की पत्नी अनवरी भी करंट की चपेट में आ गई। माना पुत्र अय्यूब के मुर्गे की मौत हो गई व भैंस झुलस गई। करंट की चपेट में आए सभी महिलाएं व बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बस्ती के लोगों ने सूचना देकर बिजली की सप्लाई बंद कराई। घटना के बाद बस्ती के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। विभाग के अधिकारी व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उनके समक्ष बस्ती के लोगों ने मकानों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन हटवाने की मांग की। कई दौर में चली वार्ता में बिजली अधिकारी टूटा तार जोड़कर फिलहाल बिजली सप्लाई चालू करने व कुछ समय बाद मकानों के ऊपर से बिजली की लाइन हटाने का आश्वासन दे रहे हैं। वहीं बस्ती के लोग मकानों के ऊपर से जा रही लाइन शीघ्र हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।