मुजफ्फरनगर। जानसठ मार्ग पर निराना हो या आसपास क्षेत्र, यहां पर कई स्थानों पर रोड़ी सड़क पर पड़ी हुई है। इस रोड़ी के कारण रोजाना कई हादसे हो रहे है। रविवार दोपहर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत होने का कारण भी यहीं रोड़ी बनी है।

जानसठ मार्ग पर कई स्थानों पर रोड़ी पड़ी हुई है। बताते हैं कि यह रोड़ी किसी ट्रक आदि वाहन से सड़क पर गिरी थी। जिसे हटाया नहीं गया। जो इस मार्ग से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रही है। रोजाना हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जाग नहीं रहे। रविवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत इसी रोड़ी के कारण हो गई। बड़ा हादसा होने के बार थाना प्रभारी सिखेड़ा सुशील सैनी ने इस रोड़ी को हटवा दिया। उधर, थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति रियाजूदीन ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बाइक चालक सोएब ने हेलमेट लगाया था। वह बाइक चला रहा था। अन्य तीनों बाइक पर पीछे बैठे थे। यह तीनों बाइक के दाएं तरफ गिरकर ट्रक के नीचे आ गए थे, जबकि सोएब बाई तरफ गिरा। चूंकि उसने हेलमेट लगाया था, इसलिए उसके सिर में कोई चोट नहीं आई, जबकि शरीर में मामूली चोट आई है।

हादसा होने के बाद मार्ग पर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जाम के हालात बन गये थे। पुलिस को व्यवस्था संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी थी। पुलिस ने चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था। वहां पर महिला व उसके दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया था। सूचना देने पर परिजन भी पहुंचे थे। तीनों शव देखकर परिजनों में शोक छा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने घायलों को अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया था।