मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा हाईवे पर चांदपुर से अपने घर लौट रहे बाइक सवार दंपती को कार ने टक्कर मार दी। बाइक चालक 40 वर्षीय आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी नाशरा (35) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मुजफ्फरनगर के मोहल्ला लद्धावाला रामपुरी निवासी बाइक चालक आरिफ अपनी पत्नी नाशरा और दो बच्चों चार वर्षीय अमीश व दो वर्षीय अबूबकर के साथ चांदपुर में कोल्हू पर काम करता था। रविवार रात लगभग आठ बजे वह पत्नी व बच्चों को लेकर चांदपुर से अपने घर मुजफ्फरनगर आ रहा था। जैसे ही पानीपत-खटीमा हाईवे पर गांव निराना के सामने पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक चालक आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।