रतनपुरी। गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में सड़क पर जलभराव के चलते पानी में बुग्गी फंस गई। बैल की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए हंगामा व प्रदर्शन किया।

गांव हुसैनाबाद भनवाडा निवासी नूर मोहम्मद बैल-बुग्गी में गोबर लेकर खेत में डालने जा रहा था। रास्ते में मुख्य मार्ग पर जलभराव के कारण बैल-बुग्गी पानी में फंस गई। बैल पानी में गिर गया। मार्ग पर ज्यादा पानी भरा होने के कारण बैल का पानी में दम घुट गया।

जब तक नूर मोहम्मद ने रस्से की सहायता से बैल को निकालने का प्रयास किया, तब तक पानी में बैल की मौत हो चुकी थी। नूर मोहम्मद गांव में एक डेयरी पर बैल-बुग्गी से मजदूरी करता है। नूर मोहम्मद ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की। उधर, ग्रामीणों का कहना था कि यह गांव का मुख्य मार्ग है, जो गांव रियावली, नंगला, टोड़ा, पिठलोकर, नसीरपुर आदि गांवों को जोड़ता है।

कुछ समय पहले ही इस मार्ग का निर्माण कराया गया था। उस समय पानी की निकासी में लिए नालियों का निर्माण नहीं किया गया, जिस कारण पानी सड़क पर ही भरा रहता है। बराबर में स्थित खेत स्वामियों ने पानी को रोकने के लिए खेत के किनारे पर ऊंची मेढ़ बांध रखी है जिससे इस सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस जलभराव के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अतिरिक्त यहां से गुजरने वाले वाहन स्वामी भी पानी में गिरकर घायल हुए हैं।

ग्रामीणों ने तहसील स्तर पर जलभराव की कई बार शिकायत की। अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान दिया। शकूर, गुलफान, सत्ता, नासिर, अलीम, नजर मोहम्मद व अन्य ग्रामीणों ने हंगामा व प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द इस मार्ग पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।