अमीनगर सराय। पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले तेड़ा गांव के वर्ग विशेष के सैलून संचालक अबरार के खिलाफ सिंघावली अहीर पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा। गांव में तनाव की स्थिति बन गई, जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है।

तेड़ा गांव के सैलून संचालक की दो दिन पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जिसमें सैलून संचालक अबरार पाकिस्तान जिंदाबाद कहता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद खुफिया विभाग अलर्ट हो गया और तेड़ा गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। उधर पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने के मामले में हिंदू संगठनों ने हंगामा कर आक्रोश जताया। सिंघावली अहीर पुलिस ने सैलून संचालक अबरार से पूछताछ की।

पुलिस की जांच में घटना सही मिली। इस मामले में एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जांच के बाद एसआई प्रवीण शर्मा की तहरीर पर तेड़ा गांव के अबरार के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में अब खुफिया एजेंसियां भी उसकी पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है। यह जांच की जा रही है कि उसका किसी तरह से पाकिस्तान से जुड़ाव तो नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में अबरार पाकिस्तान जिंदाबाद बोल रहा है। जिसमें एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद बुलवाकर वीडियो बना रहा है। जो पुलिस की जांच में बच गया। पुलिस ने इस मामले में केवल एक को आरोपी बनाया है।