तिरुपति। दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश की तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान तिरुपति बाला जी (Tirupati) का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. भगवान का ये धाम सबसे ज्यादा चढ़ावे वाले मंदिर के रूप में भी जाना जाता है. यूं तो हर धार्मिक स्थल में भगवान के नाम पर भीख मागने वालों की भीड़ लगी रहती है, पर कभी-कभी ऐसी खबर आ जाती है, जिससे लोग दंग हो जाते हैं. तिरुपति बाला जी मंदिर से ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सिर्फ VIP श्रद्धालुओं को टीका लगाकर उनसे पैसा मांगने वाले याचक की मौत के बाद लाखों की रकम बरामद हुई है.  नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं आइए जानते हैं उस शख्स की पूरी कहानी…