बड़ौत। बिजरौल गांव में बुधवार की रात खेत में गए किसान राजपाल (50) की 50 फीट गहरे कुए मेें गिरकर मौत हो गई। बृहस्पतिवार सुबह तलाशते हुए परिजन व किसान वहां पहुंचे तो शव को बाहर निकाला। किसान राजपाल बुधवार रात को खेतों की सिंचाई करने के लिए गया था। वह खेत के पास ही पड़ने वाले कुएं में अंधेरे के कारण पैर फिसलने से गिर गया और उसके सिर में चोट लगने पर मौत हो गई।
बृहस्पतिवार की सुबह गांव के महिपाल, आनंद, सुधीर, प्रमोद आदि पहुंचे तो काफी ढूंढने के बाद भी राजपाल नहीं मिला। बाद में काफी तलाश करने के बाद राजपाल का शव कुएं में पड़ा मिला। उसके शव को बाहर निकाला गया। किसान की मौत से परिजन गमगीन है। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि इस संबंध में कोतवाली पर कोई शिकायत नहीं आई है, यदि शिकायत आती है तो जांच कराई जाएगी।