मुज़फ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर क्षेत्र के गांव शिवपुरी में एक विशाल अजगर के जंगल से निकलकर सड़क पर आ जाने से हड़कंप मच गया। अचानक इस खौफनाक जीव को देखकर खेतों में काम कर रहे किसानों में दहशत फैल गई।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ने में सफल रही। ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
यह घटना क्षेत्र के लोगों के लिए काफी डरावनी रही। अजगर के अचानक आ जाने से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। हालांकि, वन विभाग की त्वरित कार्रवाई के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बच गई।