छपार (मुजफ्फरनगर)। खोजा नंगला मोड़ पर रविवार की शाम ट्रक ट्राॅली की चपेट में आकर बाइक सवार युवती फरहत (23) की मौत हो गई। हादसे में उसकी मां सहित दो लोग घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया और डेढ़ घंटे तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। एसडीएम सदर परमानंद झा के समझाने पर ग्रामीण मान गए और जाम खोल दिया गया।

खोजा नंगला निवासी इदरीश की बहन चरथावल के गांव दधेडू कलां निवासी मुनसरीना रविवार की शाम अपनी पुत्री फरहत और रिश्तेदार महमूद के साथ देवबंद के गांव फुलास जा रही थी। गांव खोजा नंगला मोड़ पर बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में फरहत (23) पुत्री अनवर की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मां गंभीर घायल हो गईं। महमूद को भी मामूली चोट आई। घायलों को ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

हादसे की सूचना पर पहुंचे अन्य परिजनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस को लगभग डेढ़ घंटे तक शव नहीं उठाने दिया। एसडीएम सदर परमानंद झा ने मौके पर पहुंच कर आश्वासन दिया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ हैं, उधर ट्रक नहीं चलने दिए जाएंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे ले लिया। आरोपी चालक पहले ही फरार हो गया था।